Bank Account Se Aadhar Card Link Kaise Kare :
सभी लोगो
के Mobile पर Message आया होगा की
Bank Account को Aadhaar Card से link कराये
वरना Bank Account Close हो जायेगा
और बहुत
से लोगो
ने Internet पर सर्च भी
किया होगा.
बिना bank जाये Mobile से Aadhaar Card ko Bank se Link Kaise kare?
हो सकता है
की बहुत
से लोगो
को Bank Account से Aadhaar link करने के बारे
में कोई
Tricks पता चल गया हो. लेकिन
आज मैं
आपको जिस
तरीके के
बारे में
बताने वाला
हूँ. उसके
Help कोई भी
अपने Bank account को अपने
Aadhaar Card से 2 Minute में link कर
सकता है.
Bina Bank Jaye Mobile Se Aadhaar Card Ko Bank Se Link Kaise
kare?
वैसे तो Bank जाकर
भी Aadhaar Card को Account से link कराया जा
सकता है.
लेकिन Bank जाने का मतलब पूरा
एक इसी
काम में
लग जायेगा.
लेकिन अगर
आप यही
काम घर
बैठे अपने
Mobile से
करते है
तो 2 Minute Aadhaar Card Bank Account से link हो
जायेगा.
इसके लिए ना
तो घंटो
Bank Line में लगाना होगा और ना
ही Job या
School से छुट्टी लेने की जरुरत
है. बस
जैसे मैंने
अपने Aaddhar को link किया है वही
तरीका Use करके आप भी कर
सकते है.
स्टेप 1. Bank Account से
Aadhaar Card link करने के लिए
केवल 2 चीजों
की जरुरत
होती है.
Aadhaar Card Number
Bank Account Number
स्टेप 2. केवल इन
दोनों information के साथ
Mobile Phone में Message Box open करे और
उसमे Type करे UDI<Space>Aadhaar Number<space>Bank Account
Number.
स्टेप 3. Message में इतना
Type करने के बाद इसे 567676 पर
send कर देना
है. उसके
बाद एक
Confirmation message आयेगा और aadhaar card bank से link हो जायेगा.
aadhaar card link
इसके साथ और
भी एक
तरीका है,
जिसके Help से Mobile से Aadhaar Card को Bank से link कर सकते
है. लेकिन
इसके लिए
आपको ये
ध्यान रखना
होगा की
यह Tricks तभी काम करेगा. जब
आपका Phone Number bank account के साथ
register हो.
अगर Phone number
register है, बस Phone का डायल option open करे और उसमे *99*99# या
*99# डायल करे. उसके बाद 2 option आयेगा,
जिसमे पहला
option होगा Aadhaar Card Link
Status, Mobile
keyboard से 1 type करे और
send कर दे.
जैसे ही 1 type करके
send करेंगे, वहा पर Adhaar Number
type करने के बोलेगा, वहा पर
अपना Aadhaar Card Number type करके send कर
दे. उसके
बाद आपका
Aadhaar Card bank से link हो जायेगा.
इसे आप
Status पर जाके check कर सकते है.
aadhaar card link to bank account
दोस्तों..! ये Mobile Se Aadhaar Card Ko Bank Se Link करने के
सबसे आसान
और सबसे
Best Tricks है. जिसके Help से कोई भी
अपने Aadhaar Card को Bank Account से केवल 2 से 3 Minute में
link करा सकता
है और
घंटो का
काम घर
बैठे कर
सकता है.
इसी तरह
अगर Future में bank से Related को updates mobile से करना चाहते है.
तो आप
अपने Mobile Number को bank account के साथ register करे और
ऐसे सही
feature का फायदा उठाये.
0 Comments