InFocus Vision 3 : सबसेसस्ता ड्यूलकैमरा और18:9 डिस्प्ले वाला फ़ोन


6,999 में 18:9 Display वाला Dual Camera Smartphone : Perfect Budget Smartphone??
दोस्तों..! 19 दिसम्बर 2017 को   InFocus नेअपना नयाबजट Smartphone Infocus Vision 3  launch किया  है और Vision 3 एकDual Camera और 18:9 aspect ratio Screen वाला Phone है. आज हम InFocus Vision 3 Specification, price और इसकेखासियत औरकमियों केबारे मेंबात करेंगे.



अगर आप  Under 8000 Mobile phone search कररहे है. तो यहआपके लिएperfect Phone हो सकता है. क्योकि अभीतक इससेसस्ता कोईDual Camera और 18:9 Screen ratio वाला कोईऔर phone नहींहै.

InFocus Vision 3 Specification & Price:
Infocus Vision 3 का Sale 20 December से Amazon परलगाने वालाहै, अगरआप इसPhone का wait कर रहे है तोReady हो जाईये. But उससे पहलेजान लेतेहै कीइनमे क्या-क्या Features दिएहै औरइसका Price कितना है.



Display: Infocus vision 3 में5.7″ का HD+(720*1440) स्क्रीन दियाहुआ हैऔर इसकाScreen Ratio 18:9 का है. जैसाकी Xiaomi Mi a1 Smartphone में मिलताहै. जोकाफी बढ़ियालुक देताहै.
Camera: इस Phone में 13+5 MP काDual Rear Camera और 8MP का Front Camera दिया है. जो कीइस Phone कोबेहतर Camera phone बनता है. पिक्चर क्वालिटी  कुछ ज्यादा खासनही है. लेकिन इसबजट मेंइससे ज्यादामिल नहीसकता.
RAM & Storage: Vision 3 में2GB RAM और 16GB inbuilt दिया गयाहै, जिसेSD Card की मदद से 128GB तक बढायाजा सकताहै. लेकिनइसमें भीहाइब्रिड सिमस्लॉट लगाहुआ हैयानि कीआप सिर्फ1 सिम और  मेमोरीकार्ड याफिर सिम कार्डलगा सकतेहैं. मेरेहिसाब सेइसमें 32GB स्टोरेज देना चाहिए था.
Processor & OS: अगरProcessor की बात करे तो InFocus Vision 3 में MediaTek 1.3GHz Quad Core Processor दिया है और साथAndroid 7.0 Nougat OS दिया है. जोइस बजटमें सहीप्रोसेसर मानाजायेगा.
Battery: Phone केSpecification के हिसाब सेBattery बहुतही Powerful दिया है. Infocus Vision 3 में 4000mAh Non-removable battery दिया गयाहै. इसमेंबैटरी बाजीमार लेताहै. मेरेतरफ से1 पॉइंट.
Infocus vision 3 Price: Phone कासबसे खाशFeature है. इसका Price, इसका Market Price केवल Rs. 6,999 रुपये है. जो कीअभी तकका सबसेकम market price वाला dual camera और 18:9 phone है.
इन सभी Features केसाथ औरभी बहुतसे useful smartphone features दिए गएहै. जोकी phone को“Value for Money” Product बनता है. जैसेकी Fingerprint Sensor, जो कीइस बजटके फ़ोनमें बहुतकम हीphone में देखने को मिलते है.




InFocus Vision 3 :

Phone काSpecification देखने के बाद, ये बतानेकी जरुरतनहीं हैकी यहPhone कैसा है और 7000 रुपये मेंइससे बेहतरऔर क्यामिल सकताहै. अगरphone में दिए गए MediaTek Processor को छोड़ दिया जाये तोइसके सभीFeatures किसी भी 8500 रुपये के phone सेकम नहींहै.

दोस्तों..! अगर आपRs. 7000 रुपये में कोई Phone खरीदना चाहतेहै. तोआपके लिएInFocus Vision 3 Smartphone एक बेहतर option होसकता है. क्योकि Infocus vision 3 Specification, इसके Price केहिसाब सेबहुत बेहतरहै औरआज केसमय मेंMarket में कोई ऐसा दूसरा Phone नहीमिलेगा. जिसमेऐसा Features दिया हो और उसकाPrice 7000 रूपये हो. इसकेसाथ रहीबात Brand की तो  आज से कुछसाल पहलेinfocus ने smartphone के market मेंजबरदस्त एन्त्र्टीलिया था. फिर भीदेखा जायेतो  सभी Brand एक जैसेही है. Customers उसी Phone को Buy करनाचाहते है, जिसका Specification उसके price केहिसाब सेsuitable हो और InFocus Vision 3 बिलकुलऐसा हीPhone है.


Post a Comment

1 Comments

  1. As claimed by Stanford Medical, It is in fact the one and ONLY reason women in this country get to live 10 years longer and weigh on average 19 kilos less than we do.

    (And actually, it really has NOTHING to do with genetics or some hard exercise and absolutely EVERYTHING related to "how" they eat.)

    BTW, What I said is "HOW", not "WHAT"...

    Tap this link to reveal if this easy test can help you release your real weight loss possibility

    ReplyDelete